Spread the love

नई दिल्ली, 20 फरवरी। Train Viral Video : सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा तो कोई नहीं लगा सकता है। हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिलता है। दिन छोड़िए यहां तो हर स्क्रोल के बाद ही कुछ नया और अलग देखने को मिल जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको क्या ही बताना, आप तो सब जानते ही होंगे।

कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है, कभी स्टंट का वीडियो वायरल होता है, कभी बेवकूफी करते लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते (Train Viral Video)हैं। अभी एक अलग तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक ट्रेन अभी स्टेशन पर रुकने के लिए धीमी रफ्तार में चल रही है। कुछ देर बाद ट्रेन रुक जाती है और लोग ट्रेन से उतरने लगते हैं। इसी बीच नजर आता है कि दो डिब्बों के  बीच में से एक शख्स अचानक चलते हुए बाहर आ रहा है।

उसे इस तरह से आते हुए देखकर अधिकतर लोगों के मन में एक ही सवाल आया कि ये कहां से आया? वीडियो की शुरुआत में तो हमें भी समझ में नहीं आया मगर कुछ देर वीडियो देखने के बाद समझ में आया कि यह बंदा दो डिब्बों के बीच में बचे स्पेस में बैठकर या खड़े होकर ट्रैवल कर रहा था और ट्रेन रुकते ही उतर (Train Viral Video)गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

https://twitter.com/TheDogeVampire/status/1890729027750744383

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TheDogeVampire नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैकर है हैकर भाई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.5 मिलियन लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये तो पक्का हैकर है। दूसरे यूजर ने लिखा- माचिस की तिल्ली कहीं से भी निकल सकती (Train Viral Video) है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये कहां से निकल गया। चौथे यूजर ने लिखा- गजब लोग हैं ये तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये क्या है भाई।