Spread the love

नई दिल्ली, 10 मार्च| Train Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल होता हुआ नजर न आता हो। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपकी फीड पर भी तमाम वायरल पोस्ट आते ही होंगे।

कभी हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं तो कभी कोई ऐसी तस्वीर वायरल हो जाती है जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। आप सोशल मीडिया पर जब कभी जाएंगे आपको कोई न कोई पोस्ट नजर आ ही जाएगा जो वायरल हो रहा होता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक ट्रेन के अंदर का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि रात का समय है। जिस लड़की ने वीडियो बनाया है उसने दो लोगों के कारण बनाया (Train Viral Video)है। दो लोग अपनी-अपनी सीट पर सो रहे हैं लेकिन वो काफी जोर-जोर से खर्राटे ले रहे हैं।

यही कारण है कि लड़की ने वीडियो बनाया और इसी कारण से वीडियो वायरल भी हुआ है। वो बारी-बारी दोनों को कैमरे में दिखाती है और बताती है कि दोनों के बीच में कंपटीशन चल रहा है। वीडियो में वो एक शख्स को दिखाते हुए बताती है कि यह नंबर दो है और दूसरे को दिखाते हुए उसे पहले नंबर पर बताती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर priyankahalder257 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- खर्राटे वालों के लिए अलग बोगी होनी (Train Viral Video)चाहिए।

दूसरे यूजर ने लिखा- कूकर की सीटी भी फेल है। तीसरे यूजर ने लिखा- नाक के पास खैनी रख दो। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है तो कई लोगों ने इस तरह किसी का वीडियो बनाने को गलत बताया है।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Halder (@priyankahalder257)