नई दिल्ली, 03 अप्रैल| Train Viral Video : आज के समय में हर किसी को जब दिमाग फ्रेश करना होता है या फिर थोड़ा खाली समय मिलता है तो वो अपने मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया गलियो में आ ही जाता है। यूथ के अलावा बच्चे और बुजुर्ग भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर बैठे हैं और वो भी उसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं।
आप भी शायद सोशल मीडिया पर होंगे और अगर हैं तो फिर आप दिन में कुछ समय तो बिताते ही (Train Viral Video)होंगे। सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक तरह-तरह के वीडियो नजर आते हैं। वहीं कभी कुछ ऐसे वीडियो भी दिख जाते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो नजर आया।
आखिर वीडियो में ऐसा क्या है?
आपने कई बार ट्रेन में सफर किया होगा मगर शायद ही कुछ ऐसा देखा होगा जिसे देखने के बाद आपने सोचा होगा कि इसे रिकॉर्ड कर लेता हूं। लेकिन एक शख्स ने ट्रेन में कुछ ऐसा देखा कि उसे रिकॉर्ड किया और अब वो वायरल हो रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग अपनी-अपनी सीट पर सो रहे हैं और वहीं दो सीटों के बीच में एक बकरी नजर आ रही है जिसे खिड़की से बांधा हुआ (Train Viral Video)है। अब यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वह वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर arunyaduvanshiup32 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 74 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुत्ता होता तो कूल लगता, हैं ना? दूसरे यूजर ने लिखा- बकरी भी सोच रही है, ये क्या गरीब लोगों के कोच में आ (Train Viral Video)गई। तीसरे यूजर ने लिखा- कुत्ता जा सकता है तो बकरी क्यों नहीं? पूछता है भारत। चौथे यूजर ने लिखा- बकरी नहीं GOAT है।