Training Camp : प्रशिक्षण शिविर से पूर्व जनप्रतिनिधियों ने लगाए मां के नाम एक वृक्ष…! मैनपाट में BJP नेताओं ने किया पर्यावरण को समर्पित पौधरोपण…यहां देखें VIDEO

Spread the love

मैनपाट, 07 जुलाई। Training Camp : मैनपाट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत एक भावनात्मक और पर्यावरणीय संदेश के साथ हुई। शिविर शुरू होने से पहले प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और मंत्रीगणों ने अपनी-अपनी माताओं के नाम पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर आम, सिंदूर और रुद्राक्ष जैसी विभिन्न प्रजातियों के एक-एक पौधे रोपे गए।

“मां के नाम एक वृक्ष” अभियान

भाजपा द्वारा चलाए जा रहे “माँ के नाम एक वृक्ष” अभियान के तहत यह पहल की गई। जनप्रतिनिधियों ने मातृभक्ति और पर्यावरण संरक्षण दोनों भावों को जोड़ते हुए यह संदेश दिया कि वृक्षारोपण केवल प्रकृति नहीं, भावना और परंपरा से भी जुड़ा है।

मैनपाट की धरती बनी साक्षी

छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मैनपाट की धरती इस अद्भुत पहल की साक्षी बनी। पौधारोपण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने यह संकल्प भी लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखरेख और संरक्षण की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाएंगे।

उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि

  • प्रदेश के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी
  • प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी

भाजपा का उद्देश्य

इस पहल का उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं और जनता को यह प्रेरणा देना है कि प्रकृति से जुड़ाव और संस्कारों का सम्मान दोनों साथ चल सकते हैं।