Transfer of Officers: Transfer of 65 officers before Chhattisgarh civic elections...! Deputy Collectors of many districts changed...see jumbo list hereTransfer of Officers
Spread the love

रायपुर, 18 जनवरी। Transfer of Officers : छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाय चुनाव से ठीक पहले 65 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के 63 और राज्य पुलिस सेवा के 2 अफसर शामिल हैं। कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदल दिए गए हैं।

एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है, उनमें वेदव्रत सिरमौर जो कि दुर्ग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल का महाप्रबंधक बनाया गया है। ASP कृष्ण कुमार पटेल को उप परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी मंत्रालय में दी गई है।

देखिए ट्रांसफर लिस्ट