Transfers in Police Dept : पुलिस मुख्यालय में 51 अफसरों के हुए तबादले…देखें लिस्ट

Spread the love

रायपुर, 26 फरवरी। Transfers in Police Dept : राज्य में आज बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। IAS अफसरों और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के अलावे पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। जिन पुलिस अफसरों के तबादले हुए हैं, उनमें 44 सब इंस्पेक्टर, चार निरीक्षक और दो रक्षित निरीक्षक व सूबेदार के तबादले किये गये हैं।

3 RI, 4 TI और 44 SI के तबादले में संशोधन का आदेश जारी किया गया है। पहले इन सभी के पोस्टिंग का आदेश जारी किया जा चुका था। पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद राज्य के DGP अशोक जुनेजा ने संशोधन आदेश जारी किया है।