Triple Murder: Daughter, son-in-law and 2 year old granddaughter shot dead... Father-in-law angry over love marriage took revenge after 2 yearsTriple Murder
Spread the love

भागलपुर, 10 जनवरी। Triple Murder : बिहार के भागलपुर में पिता ने बेटी, दामाद और नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी। ट्रिपल मर्डर की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान चंदन कुमार, उसकी पत्नी चांदनी कुमारी और 2 साल की बच्ची रौशनी कुमारी के रूप में की गई है। हत्या का आरोप लड़की के पिता और भाई पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता और भाई चांदनी की लव मैरिज से नाराज थे। लव मैरिज को लेकर उनके सिर में इतना खून सवार था कि उन्होंने हत्या जैसा जघन्य कदम उठा लिया।

भागलपुर के नवटोलिया गांव की घटना

यह पूरा मामला दरअसल, भागलपुर जिला के गोपालपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्यारोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी ने 2021 में चंदन से प्रेम विवाह किया था। उनकी 2 साल की बेटी भी थी। इस शादी से चांदनी के घरवाले काफी नाराज थे। मंगलवार को जब चांदनी के पिता ने बेटी और दामाद को देखा तो भड़क गए। उन्होंने लोहे की रॉड से बेटी और दामाद को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच चांदनी के भाई ने बहन, जीजा और भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद चांदनी के घरवाले फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।

बीमार मां को देखने आया था चन्दन 

घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई केदारनाथ ने बताया कि चंदन हम छह भाईयों में सबसे छोटा था। उसने 2021 में गांव के ही पप्पू सिंह की बेटी चन्दा के साथ भागकर शादी कर लिया था। उसे डेढ़ साल की एक बेटी भी थी। एक महीना पहले मेरी मां बालिका देवी बीमार पड़ गई। इस बात की जानकारी मिलने पर चंदन अपने परिवार के साथ अक्सर घर आने लगा और फिर मिलकर चला जाता था।

इसी क्रम में आज फिर वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर आया था। अपने माता-पिता से मिलकर वह जैसे ही जाने लगा, पप्पू सिंह अचानक उसपर हमला कर दिया। इस दौरान चंदा बीच बचाव करने लगी, जिसमें पप्पू सिंह चंदा पर भी रॉड से हमला करने लगा। तब तक पप्पू सिंह का बेटा वहां हथियार लेकर आया और उसने दनादन चंदन, उसकी पत्नी चंदा और डेढ़ साल की बच्ची को गोली मार दिया। इस घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी पप्पू सिंह राज मिस्त्री का काम करता है। घटना के वक्त वह वहीं एक मकान में काम कर रहा था। उसने जैसे ही चंदन को देखा, अचानक उसपर हमला (Triple Murder) कर दिया। तब तक पप्पू सिंह का बेटा भी वहां पहुँच गया और उसने तीनों को गोली मार दी। एसपी का कहना है कि परिजनों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तबतक दोनों आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई गई है। फिलहाल दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।