Triple Murder : ट्रिपल मर्डर ब्रेकिंग…! गोलियों की आवाज से दहला इलाका…माता-पिता-बेटे की मौके पर मौत…सामने आया ये CCTV फुटेज

Spread the love

लखनऊ, 2 फरवरी। Triple Murder : लखनऊ के मलिहाबाद मोहम्मद नगर में जमीन की पैमाईश को लेकर खूनी खेल हो गया। इसमें दंपति और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें फरदीन (55), हंजला पत्नी फरदीन (40) और ताज खा पुत्र फरदीन (20) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हंजला की गोली लगने से मौके पर भी मौत हो गई। कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक मोहम्म्द नगर में रहने वाले फरदीन के परिवार का ही लल्लन से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को लल्लन और उसके साथियों का वीर फरदीन से विवाद हुआ। विवाद के दौरान लल्लन और उसके साथियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से फरदीन उसकी पत्नी और एक ताज नाम के युवक की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम राहुल राज और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे पड़ताल शुरू की। नाप जोख कराने गए लेखपाल के सामने ही किसान और उसकी पत्नी की गोली मार (Triple Murder) दी गई। मौके पर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज अधिकारियों के साथ पहुंच कर मामले की जांच और पूछताछ कर रहे हैं।