Triple Murder : ट्रिपल मर्डर ब्रेकिंग…! हत्यारे ने पिता-पुत्र और भतीजे की धारदार हथियार से कर दी निर्मम हत्या…सामने आई वीभत्स VIDEO

Spread the love

दमोह, 24 जून। Triple Murder : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दिनदहाड़े तिहरे मर्डर से हड़कंप मच गया। अज्ञात हत्यारे ने पिता-पुत्र और भतीजे की हत्या धारदार हथियार से किया गया।

घटना देहात थाना के ग्राम बांसा तारखेडा का है, जहां पर तीन हत्याएं हुई। जिसमें पिता-पुत्र और भतीजा शामिल है। मृतकों में होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष, पुत्र उम्मू उर्फ उमेश विश्वकर्मा 23 वर्ष और भतीजा विक्की पिता रवि विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष शामिल है।

घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुचें और मामले की जांच में जुटे। फिलहाल घटना का कारण और का पता नहीं चला। घटनास्थल पर खाली और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।