Spread the love

डिंडोरी, 01 नवंबर। Triple Murder : मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के गाड़ासरई में चन्दना ग्राम पंचायत के लालपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें तीन लोगों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। घटना के वक्त पिता अपने बेटों के साथ धान काटने गए थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालपुर गांव में दो परिवारों के बीच सालों से जमीन विवाद चल रहा था। दिवाली के दिन एक पक्ष धान काटने खेत में पहुंचा था। तभी दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी

बता दें कि गांव में तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) की वारदात से सनसनी फैल गई। धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटों के साथ खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद हुआ और देखते ही देखते तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक गाड़ासरई थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। जानकारों के अनुसार पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दीपावली त्यौहार के मौके पर मृतकों के स्वजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है, जबकि इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाड़ासरई थाना की पुलिस बल गांव में मौजूद है।