Triple Murder Case : धमतरी में सनसनीखेज वारदात…! 3 लोगों की हत्या से दहला इलाका…यहां देखें VIDEO

Spread the love

धमतरी, 12 अगस्त। Triple Murder Case : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक साथ तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

8 आरोपी गिरफ्तार

बहरहाल, ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों में से दो युवक कोर्रा गांव और 6 आरोपी मथुराडीह के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास का है। यहां आपसी विवाद को लेकर तीन युवकों में विवाद हो गया। सोमवार की आधी रात ढाबे में कुछ लोगों का पहले से ही विवाद चल रहा था। इसी बीच रायपुर से आए 3 लोग भी इस विवाद में शामिल हो गए। इसी बीच थोड़ी देर में ही रायपुर के तीनों युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले हुए। तीनो युवको ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। हमले में दो अन्य युवक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

मृतकों में से एक युवक की पहचान आलोक सिंह निवासी सेजबहार के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य मृतक संतोषी नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों युवक आपस में (Triple Murder Case) भाई थे। फ़िलहाल अर्जुनी पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं तीनों मृतकों के शव को पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवको के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।

मौके पर पुलिस

मृतक तीनों युवक भाई थे

8 आरोपी गिरफ्तार