Triple Murder Update : 3 हत्या के बाद खून से सने कपड़ों में ली विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी…पुलिस ने दिया सख्त संदेश…आधा सिर मुंडाकर घुमाया शहर…यहां देखें VIDEO

Spread the love

धमतरी, 13 अगस्त। Triple Murder Update :  धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम भोयना के पास एक ढाबे के पास हुई विवाद के चलते तीन युवकों की निर्मम हत्या की घटना सामने आई। मृतकों की पहचान रायपुर के संतोषी नगर निवासी सुरेश हियाल (34), नितिन तांडी (32) और सेजबहार निवासी आलोक सिंह ठाकुर (28) के रूप में हुई है। घटना रात 11:30 से 12 बजे के बीच हुई।

विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी

हत्याकांड के बाद आरोपियों ने खून से सने कपड़ों में और विक्ट्री साइन के साथ सेल्फी ली, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिससे पुलिस को उल्लेखनीय सुराग मिले।

आधा सिर मुंडवाने के बाद निकाला जुलूस

जिसके बाद पुलिस ने दोषियों को ‘सख्त संदेश’ देने के इरादे से मुंडन यानि आधा सिर मुंडवाने के बाद उनका सार्वजनिक जुलूस निकालने की कार्रवाई की। आरोपियों को नगर के मुख्य मार्ग पर ले जाया गया, जहाँ उन्होंने “नशा करना पाप है” जैसे नारे लगाने पड़े।

आपको बता दें कि कल ढाबे पर मुफ्त का खाना खाने (Triple Murder Update) और मुफ्त की बीड़ी न मिलने पर इन आरोपियों का इरादा 5 लोगों की हत्या करने का था। लेकिन इस बदमाशों ने रायपुर के 3 युवकों की चाकू मारकर मौके पर ही हत्या कर दी। वहीं, दो स्थानीय युवक किसी तरह इन जानवरों के चंगुल से भागने में कामयाब रहे और अपनी जान बचाई।