Spread the love

जालना, 1 फ़रवरी| Truck Stuck Middle Railway Track : महाराष्ट्र के जालना में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। यहां मुंबई से नानदेड़ जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस के सामने अचानक एक ट्रक आ गया। हालांकि लोको पायलट की सूझ-बूझ से ये ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट ने रेल पटरी पर ट्रक को देखते ही ट्रेन का ब्रेक लगा दिया और ट्रेन को रोक लिया।

इस दौरान ट्रक पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह पटरी के बीच में फंस गया। अगर ट्रेन के लोको पायलट ने सही समय पर ब्रेक नहीं लगाया होता तो ट्रेन और ट्रक के बीच टक्कर हो सकती थी। फिलहाल हादसा टल गया है। ये घटना आज शाम 5 बजे की है।

समय रहते रोक दी ट्रेन

दरअसल, महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार को मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस के चालक ने पटरी पर एक ट्रक को देखने के बाद समय रहते ट्रेन को रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल (Truck Stuck Middle Railway Track)गया। एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। रेलवे अधिकारी राजेश शिंदे ने बताया कि यह घटना यहां परतुर तहसील के सरवारी में हुई।

ट्रक छोड़कर भाग गया चालक

अधिकारी ने बताया, “ट्रक पटरी पार करते समय बीच में ही रुक गया, जिसके बाद उसका चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस के चालक एम हुसैन ने अवरोध को देखा और समय रहते ट्रेन को सुरक्षित रोक दिया। आधे घंटे के बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रक को हटा दिया गया।”

रेलवे अधिकारी राजेश शिंदे ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा उसे पकड़ने के प्रयास जारी (Truck Stuck Middle Railway Track)हैं।

दो मजदूर झुलसे

इस बीच एक अन्य मामले में ठाणे जिले में रेलवे स्टेशन पर एक परियोजना पर काम करते समय दो मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। जीआरपी के अनुसार, यह हादसा 28 जनवरी को दिवा रेलवे स्टेशन पर केबल बिछाने के काम के दौरान लापरवाही के कारण (Truck Stuck Middle Railway Track)हुई।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि दुर्घटना में तकनीशियन आनंद संजय गोंडाडकी (26) और हेल्पर विश्वजीत ओमप्रकाश मिश्रा (27) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि गोंडाडकी और मिश्रा क्रमश: 80 प्रतिशत व 40 प्रतिशत झुलस गए तथा उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।