नई दिल्ली, 30 मई। True Love Viral Video India : कभी-कभी ज़िंदगी की सबसे सुंदर तस्वीरें किसी महंगे कैमरे से नहीं, बल्कि सादे पलों में कैद होती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो लाखों लोगों के दिलों को छू रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपति का सच्चा प्यार और देखभाल की झलक देख लोग भावुक हो गए हैं।
वीडियो में क्या है खास?
एक ट्रेन के डिब्बे में बुजुर्ग महिला अपनी सीट पर बैठी हैं। उनके सामने बैठे उनके जीवनसाथी, बड़ी ही नजाकत से उनके नाखूनों में नेल पॉलिश लगा रहे हैं। न कोई झिझक, न कोई दिखावा — सिर्फ सच्चा, निस्वार्थ प्यार।
जहां अक्सर कहा जाता है कि मर्द अपने जज़्बात नहीं दिखाते, वहां यह वीडियो चुपचाप जवाब देता है कि प्यार का इज़हार हर उम्र में मुमकिन (True Love Viral Video India)है। उम्र के इस पड़ाव में भी अगर कोई यूं नज़ाकत से अपना प्यार जताए, तो शायद यही True Love की असल परिभाषा है।
इंटरनेट पर हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम यूज़र @iamrohantamhane द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 11 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों यूज़र्स ने इसे “प्यार की सबसे खूबसूरत तस्वीर” करार दिया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं:
“दादाजी ने तो सारी औरतों का दिल जीत लिया।”
“सच्चा प्यार वही है, जो उम्र भर साथ चले।”
“अगर प्यार ऐसा होता है तो मैं आज भी इंतज़ार कर रही (True Love Viral Video India)हूं।”
“आज के वक्त में ऐसा रिश्ता मिलना वरदान है।”