Spread the love

नागपुर, 27 दिसंबर। Tuetion Teacher Ki Harkat : महाराष्ट्र के नागपुर में छात्रों को एक सहपाठी को पेन चुभोने के लिए कहने पर ट्यूशन पढ़ाने वाली 45 वर्षीय शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक शिक्षिका एक क्लासमेट को पेन से चोट पहुंचाने के लिए बच्चों को उकसा रही थी। यह घटना मंगलवार को ट्यूशन के दौरान हुई।

क्या है पूरा मामला?

ट्यूशन पढ़ने के दौरान पांच साल के लड़के ने अपने 10 साल के भाई को पेन चुभो दिया। इसके बाद शिक्षिका श्रीनिता सखारे ने दूसरे छात्रों को भी बड़े भाई के साथ ऐसा ही करने को कहा। मामले की जानकारी मिलने पर लड़के के पिता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज (Tuetion Teacher Ki Harkat)करवाई। बच्चों के पिता ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बच्चों के साथ इस व्यवहार को अनुचित बताया।

अधिकारी ने बताया कि यशोधरा नगर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

अभिभावकों ने की कानून बनाने की मांग

यशोधरा नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई (Tuetion Teacher Ki Harkat)है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं फिर से न हों और बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिले।’ वहीं, कई अभिभावकों ने ट्यूशन शिक्षकों की जवाबदेही और बच्चों के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने की मांग की है।