Spread the love

नई दिल्ली, 07 फ़रवरी| Uncle Dance Between Ladies : सोशल मीडिया पर एक चचा का डांस करते वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वे महिलाओं के बीच, ‘उफ्फ तेरी अदा’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। चचा के इस वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चचा एक शादी समारोह में महिलाओं के बीच डांस करते हुए खूब रंग जमाए हुए हैं।

उनके डांस पर महिलाएं खूब तालियां पीट रही (Uncle Dance Between Ladies)हैं। डांस करने के दौरान वे अपनी कमर को माइकल जैक्सन की अंदाज में हिला रहे हैं। उनका यह डांस माइकल जैक्सन के डांस से कुछ कम नहीं लग रहा।

चचा ने अपने डांस से बना दिया माहौल

आप देख सकते है कि चचा जिस तरह का डांस कर रहे हैं, वैसा डांस करने की अनुमति उनकी उम्र नहीं देती फिर भी वे महिलाओं को इम्प्रेस करने के लिए माइकल जैक्सन को भी पछाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

बकाइन रंग का कुर्ता-पायजामा और स्नीकर्स पहने चचा जो डांस कर कहर ढा रहे हैं उसका कोई जवाब नहीं। पूरे एनर्जी के साथ डांस फ्लोर पर चचा ने तहलका मचा (Uncle Dance Between Ladies)दिया। उनके डांस को देख वहां मौजूद महिलाएं उनके लिए चीयर करते नजर आईं।

वीडियो देख लोगों ने चचा को बताया माइकल जैक्सन

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक तीन मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- “हम सभी के पास एक ऐसा रिश्तेदार होता है जो इस तरह से नाचता (Uncle Dance Between Ladies)है।” वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- चिचा को दिल खोलकर नाचते हुए देखना अच्छा लगा। दूसरे ने लिखा- “जिस तरह से चचा ने डांस का आनंद लिया वह परम आनंद है।” तीसरे ने लिखा- “चचा तो माइकल जैक्सन निकले।

View this post on Instagram

A post shared by We.india | Wedding Content Creator (@we.india)