नई दिल्ली, 10 मार्च| Uncle Sangati Explained Video : आज के समय में आपको बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो चलाते हैं मगर फिर भी वो सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं। यूथ तो सोशल मीडिया पर है ही, उसके अलावा बच्चे और बुजुर्ग लोग भी आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। कई लोग तो ऐसे भी मिलेंगे जो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं।
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी उन सभी वीडियो को देखते ही होंगे जो वायरल होते हैं। लड़ाई, जुगाड़ और स्टंट के अलावा कभी-कभी कुछ हंसाने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आ जाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में चचा ने क्या कहा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स वीडियो में कहता है, ‘संगत मैटर करता है। 10 मिनट किसी शराबी के साथ बैठो तो लगेगा कि आपको कोई टेंशन ही नहीं है। 9 मिनट किसी साधु-संतों के साथ बैठो तो लगेगा कि सब कुछ दान कर (Uncle Sangati Explained Video)दें। 8 मिनट किसी नेता के साथ बैठो तो लगेगा कि आपकी पढ़ाई बेकार है। 7 मिनट किसी LIC एजेंट के साथ बैठो तो लगेगा कि आपका जीना बेकार है। 6 मिनट किसी उद्योगपति के साथ बैठो तो लगेगा कि आप बहुत कम कमा रहे हो।
5 मिनट किसी वैज्ञानिक के साथ बैठो तो लगेगा कि आप कुछ भी नहीं हो। 4 मिनट किसी अच्छे टीचर के पास बैठो तो लगेगा कि आपको फिर से स्टूडेंट बन जाना चाहिए। 3 मिनट किसी मजदूर के पास बैठो तो लगेगा कि आप कोई काम धंधा नहीं करते। 2 मिनट किसी सैनिक के पास बैठो तो लगेगा कि आपका जीवन बेकार (Uncle Sangati Explained Video) है और 1 मिनट अपनी बीवी के पास बैठो तो आपको लगेगा कि आप दुनिया के सबसे बेकार, निकम्मे और निठल्ले आदमी हो।’
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो फनी वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘संगत का असर।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 28 हजार लोगों ने देख लिया (Uncle Sangati Explained Video)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- संगत का असर होता ही है। दूसरे यूजर ने लिखा- बात तो सही है। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या था ये।