Uncontrolled Pickup : सक्ती से बड़ी खबर…! आम से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी…देखिए उसके बाद जो हुआ VIDEO

Spread the love

सक्ती, 02 जुलाई। Uncontrolled Pickup : छत्तीसगढ़ के सक्ती में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन कुंए में गिर गई है। पिकअप में सवार 3 लोगों की जान बाल-बाल बच गई है। वैसे तो पिकअप वाहन आम फल से भरी हुई थी और यह कोरबा से सक्ती की तरफ जा रही थी।

इसी बीच यह हादसा हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला नगरदा थाना क्षेत्र के सलिहाभांठा गांव का है। बताया जा रहा पिकअप कोरबा से सक्ती की ओर आ रही थी। नगरदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।