Uninvited Guest In The Car : कार में बिन बुलाया मेहमान देखकर डर गई महिला…Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश…

Spread the love

नई दिल्ली, 12 मई| Uninvited Guest In The Car : सोशल मीडिया आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। जितने लोगों के पास स्मार्ट फोन है, आपको लगभग वो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। यहां तक कि बच्चे भी सोशल मीडिया चलाते हैं और वो भी रील्स आदि देखते हैं।

आप भी सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी तरह-तरह के पोस्ट आते ही होंगे। उसी में कुछ ऐसे भी नजर आ जाते हैं जो वायरल हो रहे होते हैं। हंसी मजाक के पोस्ट सबसे ज्यादा वायरल होते हैं मगर उनके अलावा कुछ ऐसे पोस्ट भी वायरल होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। अभी कुछ ऐसा ही नजर आया।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला कुछ सामान लेकर घर से निकलती है और कार के पास जाती है। वो देखती है कार का दरवाजा खुला (Uninvited Guest In The Car)है और पास जाकर कार में देखती है। उसे कुछ ऐसा नजर आता है कि वो तुरंत डर जाती है और पीछे हटकर कार के दरवाजे को बंद करने लगती है।

कार के अंदर से भी ताकत लगाई जा रही थी ताकि दरवाजा बंद न हो। इसके तुरंत बाद दिखता है कि कार के अंदर से एक भालू निकलता है। उसे निकलते देख महिला डर जाती है और बॉक्स वहीं छोड़कर घर के अंदर भाग जाती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @shiwani_sharma1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘गर्मी ज्यादा पड़ रही थी तो भालू गाड़ी की एसी चला कर सो (Uninvited Guest In The Car)गया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भालू को भी गाड़ी में बैठने का आनंद मिल गया। दूसरे यूजर ने लिखा- इसको भी गर्मी लग रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये जंगल में क्या कर रही थी।