Unique Kanwar Yatra : डॉक्टर की फोटो लगाकर निकाली कांवड़ यात्रा…! सोशल मीडिया पर वायरल…श्रद्धा या प्रचार…? यहां देखें VIDEO

Spread the love

हरिद्वार, 20 जुलाई। Unique Kanwar Yatra : सावन माह के पवित्र अवसर पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक अनोखी कांवड़ यात्रा इस समय चर्चा में है। इस यात्रा में कुछ भक्तों ने एक डॉक्टर की बड़ी तस्वीर को कांवड़ पर सजाया और पूरे सम्मान के साथ यात्रा निकाली। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में इसको लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो में कुछ कांवड़िए पूरे धार्मिक माहौल में जयकारों के साथ भगवा वस्त्रों में, कांवड़ पर डॉक्टर की फ्रेम की हुई तस्वीर लेकर चलते नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर फूलों की माला भी चढ़ाई गई है, मानो किसी आस्था के प्रतीक की तरह श्रद्धा प्रकट की जा रही हो।

कांवड़ पर डॉक्टर की तस्वीर देख हर कोई देखता ही रह जा रहा है और भावुक भी हो जा रहा है। जब विशाल हरिद्वार से बड़ौत के लिए कांवड़ लेकर चले तो राह में कई शिवभक्तों की नजर अनोखी कांवड़ पर पड़ी। जिस पर किसी भगवान की नहीं, एक डॉक्टर की तस्वीर थी। किसी ने पूछा तो विशाल ने मुस्कराकर कहा, ये वो हैं जिन्होंने मेरी बेटी को ज़िंदगी दी। 

अगले साल से 51 लीटर जल ले जाएंगे विशाल

मेरी बेटी जब पैदा हुई थी तो उसके बचने की उम्मीद नहीं थी। क्योंकि वह समय से पहले ही पैदा हो गई थी। कई डॉक्टरों ने उसके इलाज के लिए हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन डॉ. अभिनव तोमर ने हार नहीं मानी और मेरी बच्ची का इलाज किया। जिससे मेरी बच्ची ठीक हो गई।

विशाल ने बताया कि इस बार डॉक्टर साहब के नाम पर 31 लीटर जल लेकर जा रहा हूं। लेकिन अगले साल 51 लीटर जल लाऊंगा। डॉक्टर साहब के नाम की कांवड़ यात्रा हर (Unique Kanwar Yatra) साल करूंगा।