Unsold Players: These players including David Warner were not sold in the IPL auction, see the complete list of unsold players.Unsold Players
Spread the love

IPL Auction 2025 Full List : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके. इस ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं पहले द‍िन डेव‍िड वॉर्नर जैसे ख‍िलाड़ी को क‍िसी ने नहीं (Unsold Players) खरीदा, जोस बटलर पहले द‍िन आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे विदेशी ख‍िलाड़ी बन गए. हालांकि, ज‍िन ख‍िलाड़‍ियों को पहले द‍िन नहीं खरीदा गया, उनको दूसरे दिन यानी की आज (25 नवंबर) को भी एक मौका म‍िलेगा.

आईपीएल की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में आयोज‍ित हुई. मेगा नीलामी के पहले दिन 24 नवंबर (रविवार) को देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. इस दौरान 72 खिलाड़ी सोल्ड हुए. वहीं कुछ खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी. अब दूसरे दिन 25 नवंबर (सोमवार) को ऑक्शन होगा, जिसमें अधिकतम 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं.

आज इन खिलाड़ियों को पर रहेगी नजर

दूसरे दिन (25 नवंंबर) यानी आज 132 खिलाड़ी बिकेंगे. इन्हें खरीदने के लिए सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं. दूसरे दिन फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन फिलिप्स, सैम करन, केन विलियमसन, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लॉकी फर्ग्युसन, टिम डेविड, विल जैक्स, नवीन उल हक, स्टीव स्मिथ, नीतीश राणा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े स्टार नीलामी में उतरेंगे.

पहले दिन ये खिलाड़ी नहीं बिके  (Unsold Players)

अनसोल्ड प्लेयरबेस प्राइसदेसी/विदेशी
देवदत्त पडिक्कल2 करोड़देसी
डेविड वॉर्नर2 करोड़विदेशी
जॉनी बेयरस्टो2 करोड़विदेशी
वकार सलामखिल75 लाखविदेशी
यश ढुल30 लाखदेसी
अनमोलप्रीत सिंह30 लाखदेसी
उत्कर्ष सिंह30 लाखदेसी
लवनीत सिसोदिया30 लाखदेसी
उपेंद्र सिंह यादव30 लाखदेसी
कार्तिक त्यागी40 लाखदेसी
पीयूष चावला50 लाखदेसी
श्रेयस गोपाल30 लाखदेसी