लखनऊ, 2 फरवरी। UP Assembly : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र शुरू हो गया है। पहले ही दिन सदन के बाहर और अंदर जोरदार हंगामा हुआ। जहां एक ओर सपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं जवाब में सत्ता पक्ष के विधायकों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। बीजेपी के विधायक रामनामी पटका पहने विधानसभा में पहुंचे हैं।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी सभी को बधाई दी। वहीं, विधानसभा के अंदर मंत्रियों और बीजेपी विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते सदन जय श्रीराम के नारों से सदन गूंज उठा। बीजेपी के सभी विधायक गले में रामनामी पटका डाले नजर आए। राज्यपाल के अभिभाषण के समय भी जय श्रीराम के नारे लगे।
बता दें कि विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने राम मंदिर के लोकार्पण पर बधाई दी। वहीं, राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत राम मंदिर को भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना बताते हुए किया।
इस दौरान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से उत्साहित बीजेपी विधायक खास वेश में नजर आए। बीजेपी के सभी विधायकों ने गले में राम नाम का पटका और रामनामी गमछा पहना था।
सपा विधायकों ने की नारेबाजी
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण के दौरान जहां समाजवादी पार्टी के विधायक नारेबाजी करते रहे, वहीं बीजेपी के विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। बीजेपी विधायकों का कहना था कि राम मंदिर से जन भावनाएं जुड़ी हुई हैं। हम लोग जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए हम इस रंग में रंगे हैं. पूरा देश ही राम के रंग में रंगा है। ये तय हुआ है कि हम लोग एक साथ बस से आम रामभक्तों की तरह रामलला का दर्शन करने जाएंगे।
बीजेपी विधायकों ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उनको राम से कोई मतलब नहीं है। इसलिए आज भी उन्होंने विरोध किया। ये प्रदेश के लोग देख रहे हैं और राम जी भी देख रहे हैं।
सपा विधायकों ने की नारेबाजी
विधानसभा का सत्र शुरू होते ही सपा समेत सभी विपक्षी दल के तमाम विधायकों ने सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।सपा विधायकों ने झंडा और बैनर लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
5 फरवरी को बजट
इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि यह बजट सत्र (UP Assembly) है। वर्ष 2024-25 का बजट भी उत्तर प्रदेश विधानमंडल में प्रस्तुत होगा। वर्ष भर की आय और व्यय को लेकर सदन में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को जनता से जुड़ा और जनता के लिए बजट पेश किया जाएगा।