नई दिल्ली, 09 अप्रैल। Update Aadhaar Card : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार का नया ऐप को टेस्टिंग फेज में लॉन्च कर दिया है। नए ऐप की मदद से यूजर्स के लिए डिजिटल वेरिफिकेशन करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा। ऐप यूजर्स को फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत के बिना डिजिटल तरीके से आधार वेरिफिकेशन की सुविधा प्रदान करेगा।
क्या है आधार के नए ऐप में खास
आधार के नए ऐप से फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग के जरिए डिजिटली वेरिफिकेशन होगा।
आधार के नए ऐप से यूजर्स के अनुमति के बिना डेटा शेयर नहीं होगा. प्राइवेसी में इजाफा होगा।
अब वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।
होटल, दुकान या यात्रा के दौरान फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।
आधार के नए ऐप से फर्ज़ीवाड़ा और एडिटिंग की कोई गुंजाइश नहीं होगी.
नए आधार ऐप डिजिटल इंडिया को सशक्त करने में बड़ा कदम है। इसके मदद से डिजिटल पहचान की प्रक्रिया सरल और सुरक्षित बनेगी। इससे लोगों की पहचान केवल कुछ क्लिकों में ही प्रमाणित हो सकती है, और यह समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाता है। सरकार का मानना है कि नया आधार ऐप भारत में एक सुरक्षित, पेपरलेस और परेशानी-मुक्त पहचान सत्यापन प्रणाली की ओर एक महत्वपूर्ण छलांग है। जैसे-जैसे अधिक उपयोगकर्ता इस ऐप को अपनाते हैं, आधार जानकारी साझा करने की पूरी प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। डिजिटल आधार ऐप उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जिनके लिए फिजिकल दस्तावेजों का प्रबंधन कठिन होता है।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट (Update Aadhaar Card) कर ऐप को पेश किया है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे यूजर्स को गोपनीयता बढ़ेगी। आधार डेटा दुरुपयोग या लीक नहीं होगा।