नई दिल्ली, 11 मई| Updated Bhikhari : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कब क्या दिख जाए, कौन जानता है। हर दिन लोग अनगिनत वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं सब में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर जो ज्यादातर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपके टाइमलाइन पर भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट आते ही होंगे। जुगाड़, स्टंट, लड़ाई, ड्रामा, अतरंगी हरकत समेत न जानें कितने वीडियो और उसके अलावा कई सारे फोटो भी वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने देखा होगा कि कई जगह सिग्नल पर या फिर सड़कों पर भीख मांगने वाले खड़े रहते हैं। वो गाड़ियों के पास जाकर लोगों से पैसा मांगते हैं मगर वीडियो में नजर आने वाला भिखारी थोड़ा अलग है। वीडियो में नजर आता है कि एक भिखारी एक जगह पर बैठा हुआ है और उसे एक डिब्बे को एक डंडे से बांधा हुआ है।
कार के वहां रुकते ही वो डंडे से डिब्बे को कार चालक तक भीख के लिए पहुंचा देता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख हैरान भी होंगे और हंसी भी (Updated Bhikhari)आएगी। ऐसा हो सकता है कि वीडियो को मजाकिया तौर पर बनाया गया हो और वो अब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @aditiwari9111 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भीख मांगने की नई तकनीक। दूसरे यूजर ने लिखा- इंडिया में कुछ भी हो सकता है। तीसरे यूजर ने लिखा- मस्त आईडिया (Updated Bhikhari)है। तीसरे यूजर ने लिखा- मेहनत नहीं करनी है इन लोगों को।