UPPSC Protest: Ruckus continues on the fifth day of protest, students shouting slogans outside the CommissionUPPSC Protest
Spread the love

Prayagraj News : प्रयागराज में गुरुवार को यूपी लोक सेवा आयोग ने प्रदर्शनकारी (UPPSC Protest) छात्रों की एग्जाम के वन डे वन शिफ्ट समेत नॉर्मलाइजेशन की मांग पूरी की थी। लेकिन, बावजूद इसके छात्रों का प्रदर्शन जारी बरकरार है। यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों के आंदोलन का पांचवा दिन है।

इस दौरान आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी छात्रों सड़कों पर बैठकर धरना दे रहे हैं। वह थाली बजाकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस की ओर से दफ्तर के चारों ओर बैरिकडिंग की गई है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा अलग-अलग दो दिन में संपन्न कराने के निर्णय के विरोध (UPPSC Protest) में अभ्यर्थियों के आंदोलन के चौथे दिन बृहस्पतिवार को धरनास्थल पर कथित ‘‘अराजक तत्वों की घुसपैठ” पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया।

प्रयागराज पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने संवाददाताओं को बताया, “यहां लोक सेवा आयोग के समक्ष अभ्यर्थी शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। 50-60 अभ्यर्थियों के बीच आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग घुस गए और प्रशासन से संवाद कर रहे अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया।”

उन्होंने बताया, “ये अराजक तत्व, आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को भड़काने का भी प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। किसी भी अभ्यर्थी को हिरासत में नहीं लिया गया है। अभ्यर्थियों को हिरासत में लिए जाने का भ्रामक तथ्य फैलाया जा रहा है। यहां पर महिला पुलिस बल मौजूद है और सभी से शांतिपूर्ण वार्ता की जा रही है।”

बंटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक एक रहेंगे का दिया नारा

लोक सेवा आयोग के गेट के सामने धरने पर बैठे छात्रों के हाथों में अलग अलग नारे लिखी तख्तियां थीं जिसमें किसी में लिखा था “बंटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक एक रहेंगे”, तो किसी में लिखा था, “एक दिन, एक परीक्षा”।

आयोग द्वारा पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की गई है, वहीं समीक्षा अधिकारी- सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई है।