Changes in Congress: Big change in Congress...! Farmer Congress President of 4 states including Chhattisgarh changed...see list hereChanges in Congress
Spread the love

रायपुर, 21 जनवरी। Urban Body Elections 2025 : नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ कांग्रेस की तैयारियों ने गति पकड़ ली है। नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू की ओर से पार्टी के तमाम जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को समिति को लेकर पत्र जारी किया गया है।

समिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को संयोजक, जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनया गया है। इनके अलावा समिति में सांसद, पूर्व सांसद, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

यह संमिति नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में आपसी समन्वय और सहमति से जीतने योग्य दावेदारों की सूची 23 जनवरी तक सीलबंद लिफाफे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा करेगी।