CG Transfer Breaking: Transfer of State Administrative Service officers...! Who got what responsibility, see the list hereCG Transfer Breaking
Spread the love



रायपुर, 11 जनवरी। Urban Body Elections : भारतीय जनता पार्टी भी अब नगरीय निकाय चुनावों की तैयारी में जुट गई है। संभागीय चयन समिति, नगर पालिका प्रभारी, नगर पंचायत प्रभारी के बाद 10 सदस्यीय प्रांतीय टीम की घोषणा की गई है। इस टीम में भूपेंद्र सवन्नी को संयोजक बनाया गया है।

10 सदस्यीय प्रांतीय टीम में भूपेंद्र सवन्नी संयोजक, संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, रामजी भारती, महेश गागड़ा, अनुराग सिंह देव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगनलाल मूंदड़ा, दीपक म्हस्के, अमित चिमनानी को सदस्य बनाया गया है।

देखें आदेश की कॉपी