Urine Scandal: Now urine scandal has come to light from here...! Dalit beaten till unconscious... then urinated on face, now accused abscondingUrine Scandal
Spread the love

भोपाल, 13 सितंबर। Urine Scandal : मध्य प्रदेश में सीधी जैसा पेशाबकांड का एक और मामला सामने आया है। भोपाल में एक दलित की कुछ दबंगों ने बेहरमी से पिटाई कर दी और बेहोश होने पर पीड़ित के मुंह में पेशाब कर दिया। दलित के मुंह में पेशाब करने का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी शेरू मीना अभी भी फरार है।

तार फेंसिंग को लेकर हुए विवाद

बताया जा रहा है कि भोपला के सूखीसेवनियां थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर तार फेंसिंग को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दलित को बेहोश होने तक पीटा और उसके मुंह पर पेशाब कर दी। दबंग इतने में ही नही मानें। आरोप है कि दबंगों ने युवक को अगवा कर एक घर में भी जमकर पिटाई कर दी। मुख्य आरोपी भाजपा कार्यकर्ता और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का समर्थक बताया जा रहा है। मुख्य आरोपी शेरू मीणा की विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं। बीजेपी विधायक के कार्यक्रमों में भी मुख्य आरोपी शामिल हो चुका है।

साल जुलाई में आया था एक और पेशाबकांड

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीधी में इसी साल जुलाई में एक दलित शख्स पर प्रवेश शुक्ला नामक एक शख्स ने पेशाब कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित शख्स को अपने सरकारी आवास बुलाकर उसका पैर धोया और साथ में बैठकर खाना भी खाया था।

सीएम ने कहा था कि पीड़ित शख्स की हर संभव मदद की जाएगी। पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रवेश भी बीजेपी का कार्यकर्ता (Urine Scandal) बताया जा रहा था, हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की थी कि वह बीजेपी से जुड़ा हुआ था या नहीं।

You missed