Uttarkashi Cloud Burst: The cloud burst… People did not get a chance to handle it… Will be shocked to see the VIDEOUttarkashi Cloud Burst
Spread the love

देहरादून, 22 जुलाई। Uttarkashi Cloud Burst : उत्तरकाशी में शुक्रवार की रात को कई स्थानों पर अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। रात करीब ढाई और तीन बजे के बीच जनपद पुरोला बडकोट के नंदगांव और उप तहसील धौंतरी क्षेत्र में बादल फटने व अतिवृष्टि होने की सूचना मिली। जिले में दो स्थानों पर बादल फटा है। बादल फटने से पुरोला और बड़कोट में भारी तबाही हुई है। पुरोला के छाड़ा खढ़ में बादल फटने से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

बड़कोट के गंगनानी में भी बादल फटा है जिससे घर डूबे। कई लोगों की मौत हुई है। दोनों स्थानों पर कई घर और होटल क्षतिग्रस्त हुए। लोग बेघर हो गए। कई गाड़ियां तो अभी भी मलवे में दबी हुई है