V Care Hospital: Patient jumped from the second floor of the hospital...death on the spot... created a stirV Care Hospital
Spread the love

रायपुर, 31 अगस्त। V Care Hospital : राजधानी के वी केयर हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर से मरीज कूद गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बता दें कि पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां नरेंद्र कुमार सहरिया निवासी कबीरधाम ने अस्पताल के दूसरे माले से कूदकर जान दी है। घटना के बाद हड़कंप मच गया है। मरीज ने ये कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है।