Vaibhav Suryavanshi IPL: 13 year old Suryavanshi will show his glory in IPL…Sold the land to become a cricketer, father gets emotional remembering the period of sacrificesVaibhav Suryavanshi IPL
Spread the love

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 :  सिर्फ इन्वेस्टमेंट नहीं, यह बड़ा इन्वेस्टमेंट है, आपको क्या बताएं हमने तो अपनी जमीन तक बेच दिया, अभी भी हालत पूरी सुधरा नहीं है. वो अब स‍िर्फ हमारा बिटुवा नहीं है, पूरा बिहार का बिटुवा है.’

ये शब्द वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi IPL) के पिता संजीव सूर्यवंशी के हैं. वैभव आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इत‍िहास रच चुके हैं. उनकी उम्र 25 नवंबर को महज 13 साल 243 द‍िन थी, तो उनको राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में शामिल कर लिया. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि  उन्होंने बेटे के लिए क्या-क्या चीजें चीजों की कुर्बानी दी. वह बोले-मैंने अपनी जमीन तक बेच दी. 

संजीव वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi IPL) के आईपीएल में नीलामी के बाद बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा  अपने 10 वर्षीय बेटे वैभव की क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए अपनी खेती की जमीन बेची. पर शायद पिता संजीव को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि तीन साल के भीतर उनका बेटा इतिहास रच देगा. 

जेद्दा में आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे और अंतिम दिन 13 साल और आठ महीने की उम्र (13 साल 243 दिन) में वैभव किसी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. 

संजीव जो बिहार के समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव मोतीपुर में खेती की जमीन के मालिक हैं. संजीव ने PTI कहा-वह अब सिर्फ हमारा बिटुवा (बेटा) नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है.’ वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है. 

उन्होंने कठिनाइयों के दिनों को याद किया. मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है. 8 साल की उम्र में उसने अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था.

जब वैभव की वास्तविक उम्र के बारे में विवाद के बारे में पूछा गया, जिसके बारे में कई लोगों का मानना ​​है कि वह 15 साल है, तो पिता ने तुरंत क्लेय‍िरटी दी. वह बोले- जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार बीसीसीआई बोन टेस्ट दिया था.  वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है.  हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से ‘एज टेस्ट’ से गुजर सकता है.

वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था वैभव का जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस करवाने लगे. वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है.

ऐसे वैभव सूर्यवंशी पर लगी बोली… (Vaibhav Suryavanshi IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. इसमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi IPL) ने धमाल मचा दिया है.

वो इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

आईपीएल नीलामी के लिए जब ताबड़तोड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम आया तो उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग चली. इसी बीच वैभव सूर्यवंशी की कीमत 30 लाख से बढ़ती गई, जो 1.10 करोड़ पर जाकर रुकी.

यह आखिरी बोली राजस्थान टीम ने लगाई. यहां दिल्ली ने हार मान ली और राजस्थान टीम ने बाजी मार ली. अब वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम से खेलेंगे.