Veerappa Moily : मुझे PM मोदी के उपवास पर शक…! कांग्रेस नेता मोइली के इस बयान से फैली सनसनी…सुने VIDEO

Spread the love

बेंगलुरु, 23 जनवरी। Veerappa Moily : कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने पीएम मोदी के उपवास को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के उपवास पर संदेह है। उनके इस बयान से सनसनी फैल गई।

दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मोइली ने शक जाहिर किया है। मोइल मोइली ने कहा कि मुझे शक है कि उन्होंने 11 दिन का अनुष्ठान किया होगा। अगर बिना व्रत किए गर्भगृह में प्रवेश किया जाता है तो वह जगह अपवित्र हो जाती। ऐसे में उस जगह से शक्ति नहीं पैदा होती है।

मोइली ने कहा कि एक डॉक्टर के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने मुझे बताया था कि एक शख्स इतने दिनों तक बिना खाए-पीए जीवित नहीं रह सकता। अगर वह जीवित हैं तो यह चमत्कार है।

गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने 11 दिन का अनुष्ठान किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कठिन व्रत किया था। वह जमीन पर सिर्फ कंबल बिछाकर सोते थे और नारियल पानी पीते थे। इतना ही नहीं, अनुष्ठान के तहत वह देश के विभिन्न मंदिरों में भी पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिरों (Veerappa Moily) में सफाई अभियान भी चलाया था।