Spread the love

वाराणसी, 04 जून। Victory Celebration : लोकतंत्र के महापर्व में कल 4 जून को बड़ा दिन होने वाला है। सभी पार्टियां और उनके उम्मीदवार अपने-अपने हिसाब से अपनी जीत का आकलन करने में जुटे हैं। इसका असर वाराणसी के फ्लावर मार्केट पर दिखने लगा है। वाराणसी फूलमंडी से न केवल वाराणसी, बल्कि पूरे पूर्वांचल और मध्य प्रदेश तक फूलों की सप्लाई की जाती है। यहां के किसान और व्यापारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में फूलों की डिमांड डबल हो गई है और रेट भी दो गुना तक पहुंच गया है।

बता दें कि सबसे ज्यादा फूलों की खरीदारी की ऑर्डर भारतीय जनता पार्टी और दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी ने की है। फूल व्यापारी की माने तो पिछले तीन-चार दिनों में वाराणसी फूलमंडी से फूलों की बिक्री डेढ़ गुनी से दुगनी हो चुकी है। वहीं फूलों के दर में भी इसी तरह डेढ़ गुना से लेकर दुगने तक का इजाफा हुआ है। वाराणसी से जहां कुछ दिनों पहले दो गाड़ी में लगभग 45 से 50 कुंटल फूल-माला की सप्लाई पूरे पूर्वांचल और मध्य प्रदेश तक हुआ करती थी।

जौनपुर से मिला 300 माला का ऑर्डर

अब यह बढ़कर 90-100 कुंतल तक जा पहुंची है। वहीं, गुलाब, गेंदा और सफेद फूलों के रेट में भी दुगने तक का उछाल हो चुका है। फूल व्यापारी ने बताया कि निजी तौर पर उन्हें जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा की तरफ से 300 माला का ऑर्डर मिला है, लेकिन अब रिजल्ट क्या होगा या कोई नहीं जानता है। उन्होंने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा फूल माला का ऑर्डर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मिला है। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने खरीदारी की है।

रिजल्ट के ठीक पहले फूलों की बढ़ी बिक्री

वहीं, फूलों की खेती करने वाले किसान अजय पटेल और बृजमोहन पटेल ने बताया कि गर्मी की वजह से उनके फूलों की बिक्री और पैदावार काफी घटी गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के ठीक पहले फूलों की बिक्री बढ़ गई है। इसमें गुलाब और गेंदे के फूल हैं। दाम में भी डेढ़ गुना से लेकर दोगुने तक का उछाल आ गया है। इससे किसान काफी खुश हैं।