Victory Celebration :  ढोल के साथ 10 हजार लड्डू-3 हजार गुलाब जामुन और 1 हजार से अधिक बालूशाही के साथ BJP में जश्न शुरू…! राजीव भवन में सन्नाटा…VIDEO

Spread the love

रायपुर, 15 फ़रवरी। Victory Celebration : भाजपा की बढ़त को देखते हुए जिला कार्यालय में जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सेजबहार से लेकर एकात्म परिसर तक  जश्न के रंग दिख रहे हैं। जहां  10 हजार लड्डू, 3 हजार गुलाब जामुन और 1 हजार से अधिक बालूशाही तैयार की गई हैं।

चुनाव के सह संचालक विधायक राजेश मूणत, रमेश ठाकुरभाजपा कार्यालय में जश्न प्रारंभ पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रवक्ता संदीप शर्मा, मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ नेता अशोक बजाज ,जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित वरिष्ठ नेता परस्पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे।

दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है और कार्यालय पर ताला लगा हुआ है। वहां प्रतिक्रिया देने संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला मौजूद रहे।

रायपुर नगर निगम मतगणना की तृतीय चरण के बाद अद्यतन स्थिति:

कुल मत: 1500087
मीनल चौबे (भाजपा):93958
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554
बढ़त: 46404(भाजपा)