Spread the love

राजगढ़, 2 मई। Video Viral Before Wedding : साल 2006 में बनी शाहिद कपूर की फिल्म ‘विवाह’ आप सभी ने देखी होगी। फिल्म में दुल्हन बनने वाली अमृता राव अपनी चचेरी बहन को बचाने के चक्कर में शादी के दिन घर में आग लग जाने के कारण झुलस जाती है।

फिर शाहिद कपूर हॉस्पिटल में जाकर ही उनसे शादी करते है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के पंजाबी नर्सिग होम में अक्षय तृतीया के मौके पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने का मिला है|

अचानक बिगड़ गई दुल्हन की तबीयत 

दरअसल, ब्यावरा के परमसिटी कॉलोनी निवासी जगदीश सिंह सिकरवार के भांजे आदित्य सिंह की शादी कुंभराज के निवासी स्वर्गीय बलवीर सिंह सौंलकी की बेटी नंदनी से तय हुई थी। बुधवार को अक्षय तृतीया पर बारात कुंभराज के समीप पुरषोत्तमपुरा गांव जानी थी।

लेकिन इससे पहले दुल्हन नंदनी की 5 दिन पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ गई। नंदनी को ब्यावरा शहर के पंजाबी नर्सिंग होम में 24 अप्रैल को भर्ती कराया (Video Viral Before Wedding)गया। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टर जेके पंजाबी ने दुल्हन को रेस्ट करने की सलाह दी।

बारात लेकर हॉस्पिटल में पहुंचा दूल्हा

जब परिजनों ने दुल्हन नंदनी की शादी अक्षय तृतीया के मुहूर्त में करने का जिक्र किया तो डॉक्टर ने कहा कि दुल्हन ज्यादा देर बैठ नहीं सकती। इसके बाद परिजनों और डॉक्टर ने हॉस्पिटल में ही दूल्हा-दुल्हन की शादी कराने का निर्णय लिया।

इसके बाद बुधवार को देर रात दूल्हा आदित्य अपनी दुल्हन से शादी करने के लिए बारात लेकर बैंड बाजे के साथ हॉस्पिटल में पहुंचा और वहां वैदिक मंत्रोचार के साथ शादी (Video Viral Before Wedding)की। दूल्हा बरातियों के साथ हॉस्पिटल में ही घोड़ी पर चढ़कर बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा और वहां सभी के सामने शादी के रस्में पूरी की।

गोद में उठाकर लिए सात फेरे

शादी के दौरान दुल्हन नंदनी की चलने की स्थिति नहीं होने पर दूल्हें आदित्य ने हॉस्पिटल में सजाए गए मंडप के बीच दुल्हन को गोदी में उठाकर ही 7 फेरे लिए। इस दौरान हॉस्पिटल में ही दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरी और मंगलसूत्र भी पहनाया।