VIDHAN SABHA CHUNAV : CM भूपेश बघेल क्या 2 सीटों से चुनाव लड़ेंगे…? तस्वीर हुई साफ…सुने ये बयान VIDEO

Spread the love

रायपुर, 14 सितंबर। VIDHAN SABHA CHUNAV : विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में पक्ष-विपक्ष समेत दीगर पार्टियां भी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। अब राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अब इस कयास पर पूर्णविराम लग गया है। सीएम भूपेश बघेल ने 2018 का विधानसभा चुनाव पाटन सीट से जीतकर विधायक बने थे। आगामी चुनाव भी वह इसी सीट से लड़ने की तैयारी में है।

पाटन से ही लडूंगा चुनाव 

दरअसल, सीएम बघेल दुर्ग जिले में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पाटन के दौरे पर थे। जब उनसे दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा ‘मैं दो सीटों से क्यों लडूंगा, सबसे पहली बात यह है कि मैंने पाटन से ही राजनीति की शुरुआत की थी और पाटन से ही पार्टी टिकट देगी और मैं पाटन से ही विधानसभा चुनाव लडूंगा।’

मुख्यमंत्री ने कहा ‘हालांकि अभी टिकट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन मैंने चुनाव लड़ने के लिए पाटन विधानसभा सीट से ही अप्लाई किया है, इसके अलावा और और कहीं से भी अप्लाई नहीं किया है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करती है, दो सीटों से चुनाव लड़ने की बात बीजेपी की है।’ मुख्यमंत्री के बयान से फिलहाल यह बात स्पष्ट होती नजर आ रही है कि वह पाटन सीट से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 

वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि अभी प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक है और उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। आगे भी बैठकों का दौर चलेगा, मैं समझता हूं कि बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी टिकट वितरण में क्योंकि लोग जानते हैं कि कौन योग्य है और कौन एलिजिबल है चुनाव लड़ने के लिए इसलिए जल्द से जल्द से जल्द निर्णय हो जाएगा।

बीजेपी ने पाटन से विजय वघेल को दिया टिकट 

दरअसल, बीजेपी ने पाटन विधानसभा सीट से दुर्ग के मौजूदा लोकसभा सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, विजय बघेल रिश्ते में सीएम बघेल के भतीजे लगते हैं। ऐसे में यह सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। विजय बघेल इस सीट से विधायक रह चुके हैं, हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सीएम भूपेश बघेल से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जब सीएम बघेल ने खुद पाटन से चुनाव (VIDHAN SABHA CHUNAV) लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिससे यहां एक बार फिर चाचा भतीजे की जंग तय मानी जा रही है।