नई दिल्ली, 1 फ़रवरी| View Outside The Tent Video : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग और अनोखी है। यहां हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप जब कभी भी सोशल मीडिया पर जाएंगे, आपको वहां कुछ न कुछ ऐसा नजर आ ही जाएगा जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा होता है। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील्स के लिए खुद की जान को खतरे में डालने वालों का वीडियो वायरल होता है।
कभी प्यारे और छोटे बच्चों के डांस का प्यारा सा वीडियो वायरल होता है तो कभी ऐसा वीडियो वायरल होता है जिसे देखकर लगता है कि इंसानियत आज भी जिंदा है। वहीं कभी-कभी कुछ वायरल वीडियो को देखकर खुद का ही प्रैंक हो जाता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कुछ ऐसा ही है जो देखने वालों का ही प्रैंक कर दे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स टेंट के अंदर है। पहाड़ों पर जो कैंपिंग के लिए जो टेंट लगाया जाता है, शख्स उसके अंदर है। शख्स ने जैकेट पहना हुआ है और साथ में कंबल भी ओढ़े हुए नजर आ रहा (View Outside The Tent Video)है। उसने हाथों में ग्लब्स पहने हुए हैं और उसे देख ऐसा लग रहा है कि वो कहीं बहुत ठंडी जगह पर है जहां उसे इतने इंतजाम के बाद भी ठंड लग रहा है।
इसके बाद वो टेंट के चैन को खोलता है ताकि बाहर का नजारा दिखाया जा सके। शख्स जैसे ही टेंट को खोलता है, वीडियो देखने वाला हर कोई हैरान हो जाता है। दरअसल वो कहीं पहाड़ पर नहीं बल्कि टेंट खरीदने के लिए स्टोर में गया हुआ था और वहीं यह सब नाटक करते हुए उसने वीडियो बनाया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HumansNoContext नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे इस व्यू की उम्मीद नहीं थी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया (View Outside The Tent Video)है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया है।
एक यूजर ने लिखा- पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे अंत की उम्मीद नहीं थी। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या चल रहा है। वहीं कई यूजर्स ने अलग-अलग इमोजी को शेयर करते हुए अपना अलग-अलग रिएक्शन दिया है।