Coaching Guidelines: Big change...! Education Ministry's instructions... Now 'coaching institutes' will not give admission to children below 16 years of age... Know here why this decision had to be taken...?Coaching Guidelines
Spread the love

सिवान, 08 दिसंबर। Vigilance Raid Breaking : बड़ी खबर सिवान से आ रही है। सिवान में महादेवा ओपी क्षेत्र के मिशन कंपाउंड स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब तक छापेमारी में 14 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद। दिल्ली में भी संप​त्ति की मिली जानकारी। निगरानी की कार्रवाई जारी।

शुक्रवार की सुबह नौ बजे निगरानी की चार सदस्यीय टीम स्थानीय पुलिस टीम के साथ पहुँचकर छापेमारी में जुटी है। इस दौरान टीम ने उनके आवास की गहनता पूर्वक जांच की। किसी के प्रवेश पर रोक है।

You missed