Violence on Dussehra: A heart-wrenching incident...! Stripped naked and made to lick shoes, kicked in the face and then beaten with a belt... Watch the video of this brutality hereViolence on Dussehra
Spread the love

छतरपुर, 16 अक्टूबर। Violence on Dussehra : मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर के छत्रसाल नगर इलाके में एक आदिवासी के साथ हैवानियत की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां आपसी झगड़े के बाद कुछ लोगों ने एक नाबालिग लड़के को पकड़ लिया। उन लोगों ने पहले उसे निर्वस्त्र किया, फिर उससे अपने जूते चटवाए। इसके बाद बेल्ट से बर्बरतापूर्वक उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान उसके चेहरे पर भी लात मारे गए। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया, “यह घटना मंगलवार को छतरपुर शहर के छत्रसाल नगर इलाके में हुई है। 17 वर्षीय पीड़ित 11वीं कक्षा का छात्र है। दशहरा के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान उसकी कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद ये घटना हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (अश्लील कृत्य) और 115 (2) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत केस दर्ज किया गया है।”

छत्रसाल नगर इलाके में घटी खौफनाक घटना

छतरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि ये वारदात पुरानी रंजिश की वजह से हुई है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं को भी जोड़ा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाए जाने को लेकर बवाल हुआ था, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।

बताते चलें कि इस महीने के पहले सप्ताह में छतरपुर जिले में ही चोरी के संदेह में तीन नाबालिगों को रस्सी से बांधकर पीटने और परेड कराने का मामले सामने आया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह घटना छतरपुर शहर के हरपालपुर कस्बे में हुई थी। इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 3 (5) (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) और 127 (2) (गलत तरीके से बंधक बनाना) और किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था।

बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़कों के साथ हैवानियत जेबकतरे और चोर होने के संदेह में की गई थी। तीनों नाबालिगों को छतरपुर जिले के हरपालपुर कस्बे के पुरानी गल्ला मंडी इलाके में बांधकर घुमाया गया। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि नाबालिगों के साथ दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की थी। इसके बाद धर्मेंद्र राजपूत की शिकायत पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था।