नई दिल्ली, 30 मई। Viral Bride Dance Video : शादी-ब्याह में कुछ भी वायरल हो सकता है—कभी दूल्हा-दुल्हन की केमिस्ट्री, तो कभी मेहमानों की हरकतें। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर छाई हैं एक दुल्हन, जिनके ‘ओवर-कॉन्फिडेंस’ डांस मूव्स ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है—और ट्रोल्स के निशाने पर भी।
क्या है वीडियो में खास?
वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें दुल्हन ‘मुबारका-मुबारका’ गाने पर अपनी एंट्री कर रही होती है। मगर यहां खास बात यह नहीं कि दुल्हन ने डांस किया, बल्कि यह है कि उसने एक ही स्टेप को लगातार रिपीट करते हुए एंट्री (Viral Bride Dance Video)की। वीडियो में दुल्हन बार-बार एक जैसा मूव कर रही है—जिसे देख कर लोग हँसते-हँसते लोटपोट हो गए और फिर ट्रोलिंग शुरू हो गई।
ट्रोल्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र @m_s_a__05 ने पोस्ट किया है और खबर लिखे जाने तक इसे हजारों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक (Viral Bride Dance Video)फनी और तंज भरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है:
“पूरी औरत समाज शर्मिंदा है।”
“नाच रही है या भीख मांग रही है?”
“अगर मैं दूल्हा होता तो भाग जाता।”
“डांस ये कर रही है और शर्म मुझे आ रही है।”
“5 रुपये होते तो जरूर दे देता।”
जहाँ कुछ लोग इसे “कॉन्फिडेंस का लेवल 100” बता रहे हैं, वहीं कईयों ने इसे “क्रिंज कंटेंट की पराकाष्ठा” करार दिया है।
क्या वाकई बुरा डांस था या ओवर-जजमेंट?
कुछ लोगों ने दुल्हन की हिम्मत और आत्मविश्वास की तारीफ भी की है, क्योंकि शादी जैसे तनावपूर्ण माहौल में परफॉर्म करना आसान नहीं होता। सवाल उठता है कि क्या सोशल मीडिया पर हर चीज को ट्रोल करने की आज़ादी सही है?