नई दिल्ली, 26 मई| Viral Fisherman Fail Video : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन एक नया वायरल वीडियो देखने को मिलता है — कोई स्टंट करता है, कोई जुगाड़ दिखाता है तो कोई खुद ही अपनी ही प्लानिंग में फंस जाता है। इसी कड़ी में अब एक मछुआरे का फनी वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर हर कोई हंसी नहीं रोक पा रहा।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक मछुआरा नदी किनारे मछली पकड़ने के लिए जाल डालता है। लेकिन जैसे ही वो जाल फेंकता है, जाल किसी तरह उसके पैर में उलझ जाता है और अगली ही सेकंड वो खुद पानी में गिरकर फंस जाता है! न मछली मिली, न शिकार — उल्टा खुद ही शिकार बन (Viral Fisherman Fail Video)गया।
देखते ही देखते वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं:
एक यूजर ने लिखा: “ये तो मछली पकड़ने गया था, किस्मत ने पकड़ (Viral Fisherman Fail Video)लिया!”
दूसरे ने कहा: “ब्रह्मांड का नियम है — जो दूसरों के लिए जाल बिछाता है, वही फंसता है!”
सोशल मीडिया का नया फनी हीरो
कुछ यूजर्स तो इस ‘मछुआरे’ को “जाल बाबा” तक कहने लगे हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और वीडियो पर लाइक्स और शेयर की बाढ़ आ गई (Viral Fisherman Fail Video)है।
सीख क्या है?
कभी-कभी जिन चीजों को हम साधारण समझते हैं, वही हमें गिरा देती हैं। और हां — कैमरा ऑन हो तो संभलकर ही स्टंट करना चाहिए!