Spread the love

नई दिल्ली, 14 फरवरी। Viral Girl Of Mahakumbh : इस साल महाकुंभ की खूब चर्चा रही और दर्जनों नए चेहरे सोशल मीडिया पर छाए रहे। इस डिजिटल युग में लगातार वायरल हो रहे फोटो, वीडियो और संवादों की झड़ी लोगों के फोन में लगी (Viral Girl Of Mahakumbh)रही। महाकुंभ से ही अपनी किस्मत चमकाने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा का बचपन भले ही झुग्गियों में बीता है लेकिन अब 5 सितारा होटल्स में उनका भविष्य संवर रहा है।

मोनालिसा को एक फिल्म मिल गई है जिसकी बीते दिनों खूब चर्चा रही। अब इस फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है और मोनालिसा भी इसमें साथ जुड़ गई हैं। मोनालिसा इन दिनों फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं। फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ हाल ही में मोनालिसा एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। यहां मोनालिसा को देखते ही लोगों ने उन्हें पहचान लिया। सनोज मिश्रा ने खुद इसके वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

झुग्गियों में कटा बचपन और संवरा भविष्य

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली सिटी इंदौर के पास के गांव की रहने वाली 16 साल की एक लड़की मोनि भोसले महाकुंभ में रोजगार तलाशने पहुंची (Viral Girl Of Mahakumbh)थी। कंजी आंखों और सांवले रंग की ये अट्रेक्टिव लड़की महज 16 साल की है और महाकुंभ में फूलों के साथ रुद्राक्ष की माला बेच रही थी। इसी दौरान वीडियो बनाने वाले लोगों की नजर पड़ी और उनकी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दीं। फिर क्या था यहीं से मोनि भोसले अपने नए नाम मोनालिसा से वायरल हो गईं।

मोनालिसा को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्यार दिया और स्टार बना दिया। यहां जब फैन्स और फोटो खींचने वालों का जमावड़ा लगने लगा और मोनालिसा काम भी ठीक से नहीं कर पा रही थीं तो उन्होंने घर वापसी कर ली।

यहीं से चमकी किस्मत और बनी हीरोइन

मोनालिसा महाकुंभ के बीच में अपना काम छोड़कर अपने घर आ गईं। यहां पहुंचने के बाद बॉलीवुड के एक फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा उनके घर पहुंचे। यहां सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म का ऑफर दे दिया। मोनालिसा ने भी अपने परिजनों की अनुमति के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दिया। मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने हीरोइन बनाने का वादा किया और अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया।

बॉलीवुड में 5 फिल्में डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्मों के लिए तैयार करने का फैसला लिया है। बीते कुछ दिनों से सनोज मिश्रा लगातार मोनालिसा पर काम कर रहे हैं। सनोज ने कुछ दिन पहले ही मोनालिसा को पढ़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें मोनालिसा को पढ़ना सिखा रहे थे। अब गुरुवार को सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा एयरपोर्ट पर नजर आईं। सनोज ने खुद ही इस वीडियो को शेयर किया था।

बॉलीवुड हसीनाओं का डोलेगा सिंहासन?

मोनालिसा बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं। लोगों ने उनकी खूबसूरती की काफी तारीफ भी की। साथ ही कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया कि मोनालिसा की खूबसूरती से अब बॉलीवुड हसीनाओं का सिंहासन डोलने वाला है।

मोनालिसा के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने डार्क कॉम्पलेक्स को लेकर बात की थी। साथ ही मोनालिसा की भी काफी तारीफ करते हुए अपनी बात लोगों के सामने रखी थी। अब जल्द ही मोनालिसा फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

You missed