नई दिल्ली, 31 मई। Viral Metro Hair Hanging Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक महिला मेट्रो ट्रेन में अपने बालों को हैंडल से बांधकर लटकी हुई है और बड़े आराम से अपना फोन चला रही है। यह वीडियो देख लोग हैरान रह गए और कमेंट कर महिला के बालों की मजबूती की चर्चा करने लगे
मेट्रो के हैंडल से लटकी महिला
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मेट्रो ट्रेन के अंदर नजर एक हैंडल से अपने बालों को बांधकर उस पर लटकी हुई है। वह मेट्रो के हैंडल से इस तरह लटकी हुई है, कि उसका पूरा शरीर हवा में झूल रहा है और वह अपने दोनों पैरों को मोड़कर हवा में बैठे-बैठे लटक रही है।
साथ ही महिला को दोनों हाथों से फोन पकड़कर उसे चलाते हुए भी देखा जा सकता (Viral Metro Hair Hanging Video)है। महिला ने काले रंग का टॉप और पैंट पहना हुआ है, और उसके शरीर पर कई टैटू भी दिखाई दे रहे हैं। मेट्रो में बैठे बाकी यात्री उसे देखकर हैरान हैं, लेकिन वह बिना किसी परवाह के अपने फोन में व्यस्त है।
वीडियो देख हैरान रह गए लोग
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @viperscaIes नामक अकाउंट से शेयर की गई है। जिसे लाखों लोगों 1 करोड़ 10 लाख लोगों ने देखा और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम यूजर्स ने कमेंट कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी (Viral Metro Hair Hanging Video)हैं।
वीडियो पर एक यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा, “किस चीज से बने हैं इस महिला के बाल।” वहीं, दूसरे ने लिखा- “फोन की लत का ये लेवल है, हैंडल से लटककर भी स्क्रॉलिंग बंद नहीं हो रही।” तीसरे ने लिखा- क्या उसे दर्द नहीं हो रहा