Spread the love

नई दिल्ली, 27 अप्रैल। Viral  Shadi  Card : शादी में लोगों को निमंत्रित करने के लिए शादी के कार्ड छपवाए जाते हैं। जिसमें लोग शादी से जुड़ी सभी जानकारियां देते हैं। जैसे शादी कब और कहां है। शादी किससे हो रही है। बारात कहां से आ रही है और किसके घर में हो रही है। ये सभी जानकारियां शादी के कार्ड पर लिखी जाती हैं। इसके साथ ही शादी के कार्ड पर यह भी बताया जाता है कि जिससे शादी हो रही है वह लड़का करता क्या है। ताकि लोगों को उनकी हैसियत का भी पता चल सके।

दूल्हे के नाम के साथ ही उसका पेशा भी लिखा जाता है। अगर दूल्हा डॉक्टर है तो उसके नाम में ही डॉ. लगा दिया जाता है। अगर इंजीनियर है तो उसके नाम के नीचे इंजीनियर लिख दिया जाता है। अब ऐसे में जब एक दूल्हे के पास अपने पेशे के बारे में लिखने के लिए कुछ खास नहीं बचा तो उसने अपनी सरकारी नौकरी की उम्मीद को अपने शादी के कार्ड में लिखवा (Viral  Shadi  Card)डाला। जिसके बाद अब उस दूल्हे का शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दूल्हे की क्वालिफिकेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग

आप देख सकते हैं कि शादी के कार्ड पर दूल्हे के नाम के साथ उसकी क्वालिफिकेशन के बारे में भी लिखा हुआ है। देखा जा सकता है कि शादी के कार्ड पर दूल्हे का नाम महावीर कुमार लिखा हुआ है। साथ ही दूल्हे के नाम के साथ उसकी क्वालिफिकेशन के तौर पर बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड लिखा हुआ (Viral  Shadi  Card)है।

लोगों ने कमेंट कर खूब उड़ाया मजाक

शादी के इस वायरल कार्ड को देख लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं। साथ ही दूल्हे का मजाक भी बना रहे हैं। इस शादी के कार्ड पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- मैं भी अपने शादी के कार्ड पर क्वालिफिकेशन के तौर पर ‘UPSC फॉर्म भरा हूं’ लिखवाऊंगा। दूसरे ने लिखा- हमको सपना हुआ था कि हम दरोगा बन गए है।

क्या हम अपनी शादी के कार्ड पे Became a sub-inspector in Uttar Pradesh in my dreams लिखवा सकते हैं। तीसरे ने लिखा- मैंने Group D का फॉर्म भरा (Viral  Shadi  Card)है, ये लिखवाऊंगा। इस कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @comedy.jokesofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by comedy jokes (@comedy.jokesofficial)