Spread the love

नई दिल्ली, 29 अप्रैल। Viral Video Of Man : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग कुछ पोस्ट न करते हो। लोगों को जहां कहीं कुछ अच्छा दिख जाता है या फिर कुछ अनोखा भी देखते हैं तो वो उसे अपने फोन में कैद कर लेते हैं। उसके बाद क्या, अगला प्रोसेस उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का ही होता है।

अब वो वीडियो लोगों के टाइमलाइन पर जाता है और अगर वो उन्हें पसंद आ जाता है तो फिर वो वायरल हो जाता है। आपने भी अब तक न जाने कितने ही वायरल पोस्ट देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और वो आपको पसंद भी आएगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आपने कई बार घर बनाने वाले मिस्त्री को काम करते हुए देखा होगा। उन्हें मसाला बनाते हुए भी देखा (Viral Video Of Man)होगा। लेकिन शायद ही किसी मिस्त्री को काम करते देख आपके पैर थिरके होंगे या फिर आपको वाइब आया होगा।

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स मसाला बनाता हुआ नजर आ रहा है लेकिन वो जिस तरह से मसाले को बना रहा है, एक मस्त म्यूजिक सुनने को मिलता है। उसी कारण से उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो शख्स म्यूजिकल तरीके से मसाला बनाता है तो दूसरा साथी गाना गाने लगता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘वाइब तो है बॉस।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 28 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।

वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- समझ में कुछ नहीं आया है लेकिन वाइब 100% है। दूसरे यूजर ने लिखा- पूरा वाइब (Viral Video Of Man)है। तीसरे यूजर ने लिखा- टैलेंट से भरा हुआ है। एक अन्य यूजर ने लिखा- स्पॉटिफाय डिलीट करने का समय आ गया।

View this post on Instagram

A post shared by JEEJAJI (@jeejaji)