Spread the love

नई दिल्ली, 20 मार्च। Viral Video Of Panther : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी-कभी हमें कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है, जिसे देख डर के मारे हमारा गला सूख जाता है।

आज हम आपको कुछ ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं। जिसे देख यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया के लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।

अंदर कमरे में बेड पर कूदा शिकारी जानवर

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक कमरे में अपने बेड पर आराम से लेटे हुए हैं। कमरे की खिड़की खुली हुई है।

तभी अचानक से एक पैंथर तेज रफ्तार में दौड़ते हुए उस खिड़की से अंदर कमरे में घुस आता है। गनीमत रही कि कमरे के अंदर खिड़की पर पर्दे लगे हुए (Viral Video Of Panther)थे। जिससे पैंथर उसमें लिपट गया और बेड के किनारे दूर जा गिरा। इधर, बेड पर सो रहे लड़के घबराते हुए जग गए और डर के मारे चुपचाप बेड पर पड़े रहे।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @odesskiy_shuher नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये कौन सा जानवर (Viral Video Of Panther)है। दूसरे ने जवाब देते हुए लिखा- ये प्यूमा है। तीसरे ने लिखा- देखने से ये जानवर उनलोगों का पालतू जानवर लग रहा है। तभी उसने कुछ नहीं किया।

View this post on Instagram

A post shared by Shuher🐯👑🇺🇦 (@odesskiy_shuher)