नई दिल्ली, 2 मई। Viral Video Of Reel : आजकल सोशल मीडिया का जमाना चल रहा है और आपको लगभग हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएगा। कुछ लोग सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करते हैं तो कुछ लोग उन्हीं रील को देखने के लिए जाते हैं।
आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रील्स देखते हैं तो फिर आपने देखा होगा कि कुछ लोग सिर्फ रील्स के लिए अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं। ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं और अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी ऊंची पहाड़ी का लगता है। वहां एक सूखे पेड़ की पतली सी डाली पर दो लड़के लटके हुए और मस्ती कर रहे हैं। अब इतनी ऊंचाई से अगर किसी का हाथ छूटा या फिर वो डाल सूखी होने के कारण टूट गई तो इनका क्या (Viral Video Of Reel)होगा, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। सिर्फ रील को वायरल करने और फेमस होने के लिए लोग जिस तरह की बेवकूफी कर रहे हैं, वो वाकई चिंताजनक है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @rajkumarsa67213 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ’20 सेकंड की रील के चक्कर में पूरी जिंदगी को दांव पर लगा दिए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 66 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शायद इनको अपने मां-बाप की परवाह नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या कहें इनके बारे (Viral Video Of Reel)में। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे ही जांबाज लोगों की जरूरत हमारे देश को है जो अपनी जान की परवाह नहीं करते।