Viral Video : बुजुर्ग कपल का ‘रिमझिम गिरे सावन’ गाने पर ऐसा परफॉर्मेंस…यकीन मानिए आप इसका आनंद लेंगे

Spread the love

एंटरटेनमेंट, 3 जुलाई। Viral Video : रिम झिम गिरे सावन सुलग सुलग जाए मन भीगे आज इस मौसम लगी कैसी ये अगन… …रिमझिम बारिश के बीच सदाबहार अमिताभ बच्चन और ब्यूटी क्वीन मौसमी चटर्जी की अठखेलियां… आपको याद है न…बुजुर्ग कपल ने गाने को रिक्रिएट किया। जिसके बाद यूजर्स ने दिल छू लेने वाला रिएक्शन दिया। इस वीडियो को कई लोगों ने देखा और एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दीं।

यूजर्स का दिल छू लेने वाला रिएक्ट

किसी ने लिखा- बार-बार देख रहा हूँ❤️❤️❤️❤️दिल छू लेने वाला

तो किसी ने लिखा- इसी को जिंदादिली और जीना कहते हैं…दोनों को Salute…खासकर आंटी को जो इस सबके लिए तैयार हो गईं…

बहुत सुंदर 🙂। प्रेम के लिए उम्र नहीं होती।