Virat Kohli Century: Virat Kohli created history… broke Don Bradman's record by scoring a century in PerthVirat Kohli Century
Spread the love

IND Vs AUS, Virat Kohli Century :  भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शतक जमाते ही सर डॉन बैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने यह उपलब्धि पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन (24 नवंबर) को हासिल की.

दरअसल, कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जमाया. इस मामले में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन बैडमैन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 29 शतक जमाए थे. कोहली ने यह शतक अपने करियर की 202वीं पारी में जमाया है. साथ ही करियर का 30वां टेस्ट शतक लगाते ही कोहली इस मामले में मैथ्यू हेडेन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर आ गए हैं.

कोहली (Virat Kohli Century) ने पर्थ टेस्ट में धांसू अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने शतक जमाने के लिए 143 गेंदों का सामना किया. वो 100 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली के शतक जमाते ही भारतीय पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी गई. इस तरह पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट सेट किया.

कोहली का यह इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 81वां शतक रहा. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ टॉप पर हैं. कोहली ने पर्थ टेस्ट में 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके जमाए.

You missed