रायपुर, 29 अप्रैल। Vishnudev Cabinet News :राज्य सरकार की एक अहम कैबिनेट बैठक बुधवार को मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11.30 बजे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य हित से जुड़े कई बड़े और अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में उत्पन्न पेयजल संकट, ग्रामीण व शहरी इलाकों में पानी की आपूर्ति की स्थिति, और आगामी सुशासन तिहार जैसे कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी बैठक में गहन समीक्षा की (Vishnudev Cabinet News)जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, पेयजल की आपूर्ति को लेकर प्रशासनिक स्तर पर किए गए इंतजामों की जानकारी कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी, और आवश्यकतानुसार नए निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य विभागीय प्रस्तावों और योजनाओं पर भी चर्चा की संभावना है।
बैठक को लेकर मंत्रालय और संबंधित विभागों में तैयारियां तेज कर दी गई (Vishnudev Cabinet News)हैं। सभी मंत्रीगणों को बैठक के एजेंडे से अवगत करा दिया गया है।